यदि आप एक प्रोग्रामर बनना चाहते है तो Java प्रोग्राम सीखना आपके लिए काफी उपयोगी होगा, कारण यह भाषा बाकी programming language से काफी आसान और अच्छी है । अगर आपको कोई भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आती होगी तो जावा सीखने में आपको अधिक समय नहीं लगेगा। आप इस भाषा को स्वयं भी सीख सकते हो online video देख कर या किसी भी programming website पर जा कर।
Java Kya Hai?
जावा एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप्लिकेशन बनाने के लिए किया जाता है। जावा एक object oriented programming लैंग्वेज है इसका syntax लगभग C और C++ से मिलता जुलता है। जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज Sun Microsystem द्वारा सन् १९९५ में बनाया गया था। Java प्रोग्राम के एक बार लिख कर कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Java Programming Language के 4 Platforms Hai.
1) Java Standard Edition (Java SE)
यह एडिशन लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते है क्यूंकि इसमें जावा की सारी core functionality का समावेश होता है। जावा सीखने के लिए लोग इसी एडिशन का इस्तेमाल करते है।
2) Java Enterprise Edition (Java EE)
यह edition कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है जिसमे बड़े बड़े सॉफ्टवेयर बनाए जाते है और बेचे जाते है।
3) Java Micro Edition (Java ME)
Java ME प्लेटफॉर्म API प्रदान करता है जो कि छोटे छोटे device में इस्तेमाल किया जाता है जैसे smart watch, mobile application।
4) JavaFx
यह प्लेटफॉर्म rich internet एप्लिकेशन बनाने के लिए किया जाता है। यह यूजर को high performance और अच्छा interface प्रदान करता है।
Java के 3 Component होते है
1) JDK
Java सीखने से पहले आपको Java Development Kit (JDK) software डाउनलोड करना होगा और उसे install करना होगा। इसे आप java की official site से फ्री में डाउनलडकर सकते है। यह JDK, java लैंग्वेज के सॉफ्टवेयर बनाने में उपयोग होता है। क्यूंकि यह आपकी प्रोग्राम या कोड को compile करके उसके कंप्यूटर की भाषा में बदल देता है।
2) JVM
Java virtual machine (JVM), compile किए किए गए प्रोग्राम/ code को execution के
चैक करता है।
3) JRE
Java Runtime Environment एक run time environment है जिसमे कोड को रन किया जाता है JRE
program को जरूरत कि file
और library प्रदान
करता है।
Java Courses 2 prakar ke hote hai.
1) कोर
जावा (Core Java/ Basic Java)
2) एडवांस्ड
जावा ( Advanced Java)
1) Core Java kya hai?
इस कोर्स में आपके जावा से संबंधित
सभी प्रकार के basic नॉलेज
क्लियर हो जाएंगे। और इस कोर्स के बाद आप किसी भी प्रोग्रामिंग भासा को आसानी से
सीख सकते है। इस कोर्स में आपको सारी basic
information दी जाएगी और छोटे मोटे प्रोग्राम
सिखाए जाएंगे।
Topics की
लिस्ट जो की आपको इस कोर्स में सिखाई जाएगी: जावा का introduction,
Variable, Data Types, Operator, Types of Loops, Array, Methods, Classes इत्यादि।
Core java course fees अथवा इसे सीखने
कि कीमत कम से कम 15000/- रुपए से ऊपर तक कि हो सकती है। यह कोर्स करने में कम से
कम ४ महीने से लेकर ८ महीने तक का समय लग सकता है और यह विद्यार्थी (student) पर निर्भर करता है कि वह इस कोर्स को
सीखने में कितना समय लगता है।
यदि आप हर दिन कम से कम २ से ३ घंटे
अभ्यास करते है तो इस कोर्स को समाप्त करने के लिए आपको ६ माह का समय लग सकता है।
2) Advanced Java kya hai?
कोर जावा के बाद आता है एडवांस्ड जावा
इस कोर्स में लगभग आपको जावा की पूरी जानकारी हो जाएगी। और आप कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
या मोबाइल एप्लिकेशन बनाने के लिए सक्षम हो जाएंगे। इस कोर्स में आपको Servlet, Java Server Page (JSP), JavaMail API, Design Pattern, Web
Technology, Working with IDE इत्यादि सिखाया
जाएगा।
इस कोर्स कि कीमत ₹ 25000/- से लेकर
ऊपर तक है, यह कोर्स सीखने में आपको कम से कम ४ से ६ माह तक क समय लग सकता है। यदि
आपको Basic Java का
अच्छा ज्ञान है तो आपको इसे सीखने में कोई परेशानी और अधिक समय नहीं लगेगा।
Java के Applications
Games (गेम्स):
जावा को इस्तेमाल करके गेम्स बनाए जा सकते है।
Banking: बैंकिंग
सॉफ्टवेयर बनाकर पैसों का हिसाब किताब किया जा सकता है।
Smart phone application: लगभग 60 प्रतिशत मोबाइल एप्लिकेशन java
द्वारा बनाए गए है।
Database: डाटाबेस
को मैनेज करने के जावा का उपयोग किया जाता है।
Java का
इस्तेमाल करके लगभग आप हर प्रकार का सॉफ्टवेयर बना सकते है आज जावा करीब ३ बिलियन
मशीनों में इस्तेमाल किया जा रहा है इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि java programming में कितना पॉवर
है। छोटे छोटे device से
लेकर बड़ी बड़ी मशीनों में भी इस लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है बल्कि ऐसी कई
सारी चीजे हमारे घरों में भी उपस्थित है जैसे की TV,
fridge, laptop, mobile इत्यादि।
Java Program ka Syntax
class Simple{
public static void main(String args[]){
System.out.println("Hello Java");
}
}
Features of Java:
Open Source: java एक ओपन सोर्स लैंग्वेज है अर्थात इस कोई भी इस्तेमाल कर सकते है बिना
किसी को पैसे दिए।
Simple (आसान):
इस लैंग्वेज को सीखने में ज़्यादा वक्त नहीं लगता। और काफी आसानी से सीख जा सकता
है।
Portable: java में
बने सॉफ्टवेयर को किसी भी मशीन में चलाया जा सकता है।
Secure (सुरक्षित):
जावा में बने सॉफ्टवेयर सुरक्षित होते है क्योंकि यही मशीन की भाषा में बदल कर
कार्य करता है।
Java Programming ke liye Free IDE Editor:
- Notepad ++
- Sublime
- NetBeans
- IntelliJ IDEA
Java Programming सीखने के लिए अच्छी websites के नाम :-
- W3Schools.com
- TutorialsPoint.com
- JavaPoint.com
- Programmiz.com
- CodeAcademy.com
- Guru99.com
0 Comments